राजस्थान राज्य के जयपुर जिला अन्तर्गत फागी तहसील में मायापुरा कस्बे में दो मील दक्षिण की ओर "खेड़ा" नाम गांव श्री हनुमानजी का प्रसिद्ध पावन स्थल है। यह स्थल मनोकामनाओं की पूर्तियों का सिद्ध स्थल है। विशाल मन्दिर में श्री हनुमानजी की विशाल भव्य "प्रतिमा" अपने आप में एक चमत्कार है। प्रति वर्ष हजारों भक्तों द्वारा पूजित यह मूर्ति स्वयम्भू अंकित होने से सिद्ध मूर्तियों के रूप में विद्यमान है।